Research Paper
                 
                
                RASHTRON KE MADHYA SANGHARSH KA RAJNAITIK PARIPREKSHYA
                Author: PROF. MADHVI SHUKLA, NA, NA
                PROFESSOR POLITICAL SCIENCE DEPARTMENT, SSSVS GOVERNMENT PG COLLEGE,CHUNAR, MIRZAPUR{ AFFILIATWD WITH MGKVP VARANASI}
                Download PDF
                युद्ध व शान्ति राजनैतिक नहीं बल्कि मानवीय दृष्टिकोण के सूचक प्रतीत होते हैं, तो यह जानते हुए भी कि राजनीति संघर्ष का ही नाम है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मार्गेन्थाऊ ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति को भी शक्ति के लिए संघर्ष का नाम दिया था राष्ट्रीय हित वह अंतिम बिंदु है जिसके लिए कोई भी राष्ट्र रूप में व शक्ति की, विकल्पों का चयन करता है प्रस्तुत शोध पत्र में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रों ने किस प्रकार अपने शक्ति प्रदर्षन के लिए संतुलन को अपने पक्ष में रखने के लिए विभिन्न माध्यमों को अपनाया था, इसके राजनीतिक परिप्रेक्ष्य को प्रदर्षित करने का प्रयास किया गया है।